Duration 12:15

अधिक मास संकष्ठी गणेश चतुर्थी व्रत कथा | | Mal Maas sankashti Ganesh chaturthi Vrat katha | | गणेशजी

32 388 watched
0
668
Published 5 Oct 2020

#अधिक मास संकष्ठी गणेश #चतुर्थी व्रत कथा || Mal Maas sankashti Ganesh chaturthi Vrat katha|| गणेशजी पुरुषोत्तम मास,अधिक मास अध्याय-19 महात्म्य कथा || Purushottam Mah Story Adhik Maas katha Part-19 पुरुषोत्तम मास,अधिक मास अध्याय-18 महात्म्य कथा || Purushottam Mah Story Adhik Maas katha Part-18 पुरुषोत्तम मास,अधिक मास अध्याय-17 महात्म्य कथा || Purushottam Mah Adhik Maas katha Part-17 अधिक मास के अध्याय-16 की कथा सुनने से सभी कष्ट व संकट होंगे समाप्त,मन की सभी मुरादे जरूर होगी पूरी अधिक मास पूर्णिमा की कथा सुनने से तीनो लोको से छप्परफाड़ बरसेगा पैसा व प्यार व घर में आयेगी खुशहाली अधिक मास की बड़ी पूर्णिमा 1अक्टूबर को करें 5 में से 1 उपाय,खुद लक्ष्मी-कुबेर खोलेंगे वैकुण्ठ का खजाना अधिक मास,मलमास अध्याय-10 की कथा सुनने से सभी कष्टों व संकटो से रक्षा होगी सभी शत्रुओं का होगा नाश अधिक मास,मलमास अध्याय-13 की कथा सुनने से हाथोंहाथ मिलेगा मनचाहा वरदान,होगी आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी अधिक मास,मलमास अध्याय-12 की कथा सुनने से घर परीक्षा में आयेगी राजा महाराजाओं जैसी सुख,समृद्धि,वैभव अधिक मास,मलमास अध्याय-11 की कथा सुनने से जो चाहोगें मिलेगा गाड़ी,बंगला,पैसा,प्यार,सन्तान व सबकुछ #अधिक_मास,#Purnima मलमास अध्याय-1 की कथा सुनने से सभी कष्टों व संकटो से रक्षा होगी शत्रुओं का होगा नाश,#पुरुषोत्तम_मास अधिक मास/पुरुषोत्तम मास मलमास 18 सितंबर से 16 अक्टूबर 2020 तक होगा *🌞अधिक मास,पुरुषोत्तम मास,मलमास कथा*👇 *अध्याय-1* /watch/I40FuWoWXZHWF *🌞अधिक मास,पुरुषोत्तम मास,मलमास कथा*👇 *अध्याय-2* /watch/kqjeal6zlorze *🌞अधिक मास,पुरुषोत्तम मास,मलमास कथा*👇 *अध्याय-3* /watch/cMcVR3ijewBjV *🌞अधिक मास,पुरुषोत्तम मास,मलमास कथा*👇 *अध्याय-4* /watch/45OdbsUWCt6Wd मलमास, अधिक मास,पुरुषोत्तम मास के अवसर पर ब्राह्मण भोजन,वस्त्र दान,गो दान,कथा सुनने की दक्षिणा, या अन्य दान करने हेतु "आचार्य पंडित धर्मेन्द्र" को दान-दक्षिणा राशि देना चाहते हैं तो आप* 👇👇👇👇 *बैंक अकाउंट Aacharya Dharmendra Shastri Saving A/C Number -63004313331 IFSC Code - SBIN0030382Bank - State Bank Of India Branch - Link Road-1,Shivaji nagar 6 No.stop, bhopal* *अथवा*👇👇👇👇👇👇 *पेटीएम- 9425660814* *पेटीएम- 9893018124* *गूगल पे-9893018124* *फोन पे-9893018124* #2 👉अधिक मास/पुरुषोत्तम मास/मलमास की सम्पूर्ण जानकारी हेतु इस व्हाट्सएप समूह को अभी ज्वाईन करें 🚩🌞🚩🌞🚩🌞🚩🌞 https://chat.whatsapp.com/KFjuo4mBPAL6EEcPdcfWAX मलमास को अधिक मास, पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है. मलमास में विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन आदि जैसे शुभ और बड़े मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. मलमास में पूजा पाठ, व्रत, उपासना, दान और साधना को सर्वोत्तम माना गया है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मलमास में भगवान का स्मरण करना चाहिए. अधिक मास में किए गए दान आदि का कई गुणा पुण्य प्राप्त होता है. इस मास को आत्म की शुद्धि से भी जोड़कर देखा जाता है. अधिक मास में व्यक्ति को मन की शुद्धि के लिए भी प्रयास करने चाहिए. आत्म चिंतन करते मानव कल्याण की दिशा में विचार करने चाहिए. सृष्टि का आभार व्यक्त करते हुए अपने पूर्वजों का भी धन्यवाद करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में सकारात्मकता को बढ़ावा मिलता है. सूर्य एक वर्ष में 365 दिन और करीब 6 घंटे का होता है, वहीं चंद्र वर्ष 354 दिनों का माना जाता है. इन दोनों वर्षों के बीच 11 दिनों का अंतर होता है. यही अंतर तीन साल में एक महीने के बराबर हो जाता है. इसी अंतर को दूर करने के लिए हर तीन साल में एक चंद्र मास आता है. इसी को मलमास कहा जाता है. मलमास में भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व होता है. चातुर्मास में भगवान विष्णु विश्राम करते हैं और विश्राम करने के लिए पाताल लोक में चले जाते हैं. अतः इस माह में भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए ।

Category

Show more

Comments - 71