Duration 10:43

Babesiosis, Red Water, Tick Fever पशुओं में होने वाले रोग के कारण, लक्षण, बचाव व इलाज व सावधानियां

111 775 watched
0
3.3 K
Published 2 Oct 2019

Babesiosis, Red Water, Tick Fever पशुओं में होने वाले इस रोग का यह रोग पालतू पशु में पाए जाने वाला प्रोटोजोआ रोग है जो कि चिंचवड द्वारा फैलता है इसमें रोगी को तेज बुखार एनीमिया पीलिया हिमोग्लोबिन यूरिया आदि हो जाता है इस रोग में अधिकतर पशुओं की मौत हो जाती है यह रोक सभी पालतू पशुओं में पाया जाता है संकर नस्ल की गाय में सबसे अधिक पाया जाता है यह प्रोटोजोआ रखती आरबीसी में पाए जाते हैं पशु को एकाएक तेज बुखार हो जाता है तथा स्वास्थ्य Heart की गति तेज हो जाती है रोगी पशु की भूख नहीं लगती इतना कमजोर रहती है पशु जुगाली करना बंद कर देता है पशु की आंख शुरू में ऐसी लाल हो जाती है जो बाहर में एनीमिया के कारण पीली में सफेद हो जाती है तेज बुखार के बाद हिमोग्लोबिनुरिया पीलिया आदि के लक्षण प्रकट होते हैं पशु के पेशाब का रंग लाल या बुरा पड़ जाता है पेशाब में झाग बनते हैं रॉकी आखिरी अवस्था में पिछले पैर में लकवा हो जाता है तब पशु नीचे गिर जाता है यदि आपको मेरी वीडियो अच्छी लगी तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करें लाइक करें और मेरे चैनल को सब्सक्राइब करें थैंक्स #Babesiosis#Redwater#Tickfever#

Category

Show more

Comments - 160