Duration 5:4

पेट की चर्बी और मोटापा तेजी से कम करने के लिए इस चीज को खूब खाएं

Published 17 Sep 2017

नमस्कार दोस्तों मोटापा कम करने के लिए कई तरीके है, कुछ लोग डाइटिंग द्वारा शरीर की चर्बी कम करने का प्रयत्न करते है, कई लोग मोटापा कम करने के लिए दवाओं का सहारा लेते है, और कुछ घरेलु नुस्खों के इस्तेमाल अपना वजन घटाने का प्रयत्न करते है, अधिकतर इन उपायों द्वारा घटाया गया वजन ये उपाय छोड़ते ही वापिस बढ़ जाता है, इस हालत में इंसान बहुत मायूस हो जाता है और उसका आत्मविश्वास कम होने लगता है | अगर आप भी इन हालत से गुजरे है तो हम आपको एक तरीका बताते है जिसे अपनाकर मोटापे और वजन को बड़ी आसानी से कम किया जा सकता है, और मोटापा घटाने का उपाय है रोजाना पपीते का सेवन करना, पपीते में एंटी-आक्सीडेंट और फायबर काफी मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर के विषैले पदार्थों को बाहर निकालते है, इसमें फैट और कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है,इसलिए इसका सेवन करने से मोटापा कम होता है | यह फल पुरे साल आसानी से बाजार में मिल सकता है,वजन कम करने के आलावा पपीते के शेवन से शरीर को कई अन्य फायदे भी होते है, पपीते में शरीर के लिए आवश्यक कई प्रकार के तत्व मौजुद होते है, इसमें विटामिन्स, आयरन, फास्फोरस, मिनरल्स, और कैल्शियम काफी मात्रा में होता है, इसमें पपाइन यौगिक पाया जाता है जो स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है, आइये पपीते से चर्बी कम करने के तरीके जानते है | दोस्तों हमने यह चैनल बनाया ही इसलिए है ताकि हमारे बुजुर्गों द्वारा बताये गए देसी और घरेलु नुश्खों और उपाय तथा टोटकों को हम आप तक पहुंचा सकें | दोस्तों देसी घरेलु नुस्खों का साइड इफ्फेक्ट भी नही होता है और हम छोटी छोटी व्याधियों में डॉक्टर और हॉस्पिटल के चक्कर से भी बच जाते है तथा अनावश्यक खर्च से भी हमें छुटकारा मिलता है और बुजुर्गों द्वारा बताये गए छोटे छोटे उपाय और टोटकों से हमें जीवन में आने वाली बाधाओं और परेशानियों से छुटकारा मिलता है | आशा है दोस्तों आप सभी को हमारे विडिओ पसंद आ रहे होंगे और आप इनका लाभ भी उठा रहे होंगे, दोस्तों विडिओ लाइक करें और अपने दोस्तों को भी भेजें ताकि उन्हें भी इनका लाभ हो ,और दोस्तों हमारे चेनल को सब्सक्राइब जरुर करें YouTube Channel ID: UCZE919hxZuao-Kk0bBnOzkg

Category

Show more

Comments - 0