Duration 5:39

अपने मोबाइल को चोरी होने से कैसे बचाएं

1 528 watched
0
26
Published 8 Jun 2017

नमस्कार दोस्तों आज के इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि अपने मोबाइल को चोरी होने से कैसे बचाएं तो फिर उसके लिए आपको अपने मोबाइल में एक ऐप को इंस्टॉल करना होगा जिसका कि नाम है don't touch my phone इस ऐप की मदद से आप अपने मोबाइल को चोरी होने से बचा सकते हैं इस ऐप को एक्टिवेट कर देने के बाद आपके मोबाइल को कोई टच करता है तो आपका फोन अलार्म बजने लगेगा सायरन बजने लगेगा मतलब कि आपको पता चल जाएगा कि आपका फोन कोई टच कर रहा है तो फ्रेंड्स आप चाहे तो इस ऐप में आप अपना कोई पिन भी डाल सकते हैं अगर जो आपके फोन को कोई ले भी लिया तो उसे बंद नहीं कर पाएगा क्योंकि उसका पिन उसको पता नहीं रहेगा और वह पकड़ में आ जाएगा यह है इस ऐप का लिंक आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके आप इस ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smartapp.donottouch तो फ्रेंड्स हमें उम्मीद है कि आपको यह वीडियो पसंद आया होगा तो प्लीज आप इस वीडियो को लाइक कर दीजिए और साथ ही अपने फ्रेंड से फेसबुक ग्रुप WhatsApp ग्रुप में जरुर शेयर कीजिए ताकि आपके सभी दोस्त को भी अपने मोबाइल को सुरक्षित रखने का तरीका आ जाए और आप हमें कमेंट में बताइए कि वीडियो कैसा लगा तो फ्रेंड्स ऐसे ही बहुत सारे वीडियो देखने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिए और रोज दिन देखिए नई नई वीडियो रोज दिन सीखिए नई-नई ज्ञान (1) अपने मोबाइल के स्क्रीन पर पांच ऐप एक बार चलाने के लिए सीखना है तो आप इस लिंक पर क्लिक कीजिए /watch/E1zLJ5I5W8j5L (2) एंड्रॉइड मोबाइल में छुपे हुए पांच गेम कौन कौन होते हैं जानना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कीजिए /watch/8aHWAmG1R5a1W (3) WhatsApp में बोल कर के मैसेज टाइप कैसे करते हैं सीखना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कीजिए /watch/IuCwh0zqZ1rqw (4) WhatsApp से स्टाइलिस्ट शब्दों में चैट कैसे करते हैं सीखना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कीजिए /watch/0RwipnLG6pnGi तो फिर मिलेंगे अगले वीडियो को लेकर तब तक के लिए बाय

Category

Show more

Comments - 0