Duration 10:24

पेरेंट्स और उनके बच्चों के लिए क्विक ब्रेकफास्ट आईडियाज़

3 620 watched
0
29
Published 17 Dec 2021

आपके परिवार के लिए नाश्ते के शानदार आईडियाज़। हलो, मॉम्स और डैड्स :) अगर आप नही जानते कि अपने बच्चों के लिए क्या बनाया जाए, तो ये है आपके लिए बेहतरीम गाइड! इन मे से काफी रेसिपीज़ पकाने में बहुत आसान है, और आपके बच्चे भी इन्हें बना सकते हैं। एक छोटे से दही के पैक में कुछ बेरीज़ और फ्रूट डालें, उसमें एक लॉलीपॉप डालें और सब फ्रीज़ करें। आपको आइस क्रीम का एक हेल्दी वर्शन मिल जाएगा जिसमे एक सरप्राइज़ भी होगा ;) अगर आपके बच्चे को नई चीज़े ट्राई करना पसंद है, तो उन्हें अपने साथ पकाने दें। आप एक सुपर सिंपल वॉटरमेलन केक बना सकते हैं और उसमें फल, बेरीज़ और टॉप पर सिरप डालें। अपने बच्चे को महसूस करने दें कि उन्होंने एक मशहूर कुकिंग शो में हिस्सा लिया है और उनकी क्रिएटिविटी और कुकिंग स्किल्स को बूस्ट करने में मदद करें! फ्राइड एपल डोनट्स, फ्रूट से फ़ास्ट फ़ूड, चॉकलेट पॉप इट बार्स, रेनबो केक्स, और अपने बच्चों को सरप्राइज़ करने की और अनोखी रेसिपीज़ जानने के लिए हमारे साथ बने रहें। इन कमाल की डिशेस के लिए कई इंग्रीडिएंट्स बहुत सिंपल हैं। जैसे कि, रेनबो पेनकेक्स के लिए ही आपको एक अनोखे इंग्रीडिएंट की ज़रूरत है जो है, फ़ूड डाइज़। हम आपको अंडों, चीज़, सॉसेजेस और वेजीज़ के साथ ढेर सारी रेसिपीज़ बनाना सिखाएंगे जो बहुत नरीशिंग और स्वादिष्ट होंगी। टाइम स्टैम्प्स: 00:37 - फ्रूट फ़ास्ट फ़ूड 00:56 - बनाना डीज़र्ट 02:01 - वॉटरमेलन केक 02:43 - रेनबो पेनकेक्स ये वीडियो मनोरंजन के लिए बनाई गई है। हम इसके पूरे होने, सुरक्षा और विश्वसनीयता की कोई वारंटी नही देते। इस वीडियो की जानकारी के हिसाब से आपका किया कोई भी काम आप अपने जोखिम पर करेंगे, और हम किसी भी नुकसान और घाटों के ज़िम्मेदार नही होंगे। अगर कोई इसे दोहराने का सोचे तो फैसला लेना, देखभाल और सावधानियों का इस्तेमाल करना देखने वाले की ज़िम्मेदारी है। नीचे वीडियो में नियंत्रित वातावरण में हमारे कलाकारों द्वारा किया गया कार्य हो सकता है- अगर आप दोहराने का सोचे तो कृप्या विचार करें, देखभाल और सावधानियों का इस्तेमाल करें। इस वीडियो में दिखाए गए सारे प्रोडक्ट और कंपनी के नाम अपने अपने होल्डर के ट्रेडमार्क या रजिस्टर ट्रेडमार्क हैं| उनका इस्तेमाल करना उसे संभंदित नहीं है या उसका समर्थन नहीं है| ----------------------------------------------------------- 5 मिनट के क्राफ्ट को सब्सक्राइब कीजिए: https://goo.gl/7YTSas Music Epidemic Sound: https://www.epidemicsound.com/ Stock materials (photos, footages and other): https://www.depositphotos.com

Category

Show more

Comments - 2